सात करोड़ 30 लाख की जमीन अतिक्रमण मुक्त, कार्रवाई जारी

सात करोड़ 30 लाख की जमीन अतिक्रमण मुक्त, कार्रवाई जारी
X
करीब सात करोड़ 30 लाख की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम, भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की गई। कार्रवाई लगातार जारी है।

भोपाल। सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त करने के अभियान क तहत भोपाल के कोलार क्षेत्र में निर्माण और अवैध कालोनी हटाने का बड़ा अभियान चलाया गया। करीब सात करोड़ 30 लाख की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम, भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की गई। कार्रवाई लगातार जारी है।

जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को ग्राम कालापानी में सदरूद्दीन के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर एक बड़ा मकान बनाया है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख होगी और एक कच्चा मकान बना हुआ है जिसकी कीमत लगभग 03 लाख होगी एवं भूमि पर 07 दुकानें बनाई गई है जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ होगी इसी प्रकार से लगभग 5 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण होगा जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ होगी। इस प्रकार कुल कीमत 7 करोड़ 30 लाख के आसपास होगी।

Tags

Next Story