बड़ी खबर! शिवपुरी और सीहोर में आसमान से गिरे 7 गोले, बम डिस्पोजल टीम मौके पर मौजूद

बड़ी खबर! शिवपुरी और सीहोर में आसमान से गिरे 7 गोले, बम डिस्पोजल टीम मौके पर मौजूद
X
शनिवार सुबह अचानक से ग्वालियर जिले के भितरवार और शिवपुरी जिले के सीहोर में आसमान से 7 गोले गिरे। जिसकी वजह से जमीन पर 2 फीट गहरे गड्ढे हो गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची और जांच कर गोलों को अपनी कस्टडी में लिया।

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के शिवपुरी और सीहोर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज एक अजीबो गरीब घटना हुई। जिसकी वजह से चारों तरफ हड़कप मच गया। बता दें कि शनिवार सुबह अचानक से ग्वालियर जिले के भितरवार और शिवपुरी जिले के सीहोर में आसमान से 7 गोले गिरे। जिसकी वजह से जमीन पर 2 फीट गहरे गड्ढे हो गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची और जांच कर गोलों को अपनी कस्टडी में लिया।

जमीन में हुए 2 फीट गहरे गड्ढे बने

आसमान से अचानक हुई गोला बारी की वजह से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। आसमान से गिरे टाइटेनियम के 6 से 10 किलो वजन बताया जा रहा है। जिसकी वजह से जमीन में 2 फीट गहरे गड्ढे हो गए। भितरवार और आसपास के 30 किलोमीटर की रेंज में आसमान से गिरे गोले को लेकर एक्सपर्ट का कहा है कि यह गोले सेटेलाइट या अंतरिक्ष यान से गिरे होंगे। आसमान से हुई गोलाबारी के चलते भितरवार में 4 , बैलगडा में एक और सीहोर क्षेत्र में दो गोले गिरे। फ़िलहाल सभी स्तर से इस घटना को लेकर जांच की जा रही है।

Tags

Next Story