7 साल की बेटी को पीठ पर बांधकर माँ कूदी कुएं में, खुदकुशी की वजह पारिवारिक विवाद

7 साल की बेटी को पीठ पर बांधकर माँ कूदी कुएं में, खुदकुशी की वजह पारिवारिक विवाद
X
माँ-बेटी शनिवार दोपहर 3 बजे से लापता थीं, कुएं में मिली लाश। पढ़िए पूरी खबर-

मंदसौर। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 35 वर्षीय महिला ने अपनी 7 साल की बच्ची को पीठ पर बांधकर कुएं में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि माँ-बेटी शनिवार दोपहर 3 बजे से लापता थीं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

यह घटना तहसील भानपुरा के भ्रत्याखेड़ा की है, जहां करमदीखेड़ा गांव की रहने वाली धन्नी बाई पति मांगी लाल भील ने अपनी 7 साल की बेटी सोनी को पीठ पर बांधकर कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार माँ बेटी दोनों शनिवार दोपहर 3 बजे से लापता थी। 24 घंटे तक खोजबीन करने के बाद भ्रांत्याखेड़ा से खबर आई की एक महिला की लाश दिनेश जोशी नामक व्यक्ति के कुएं में गिरी है, जिसकी पीठ पर एक बच्ची बंधी हुई है।

सूचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।

Tags

Next Story