Bhopal: 70 साल के बुजुर्ग ने बेटे के डर से एसडीएम से मांगी सुरक्षा

Bhopal: 70 साल के बुजुर्ग ने बेटे के डर से एसडीएम से मांगी सुरक्षा
X
हरिभूमि भोपाल समाचार: शहंशाह गार्डन निवासी 70 साल के बुजुर्ग ने प्रॉपर्टी के मामले में अपने बड़े पुत्र से खतरा बताते हुए एसडीएम गोविंदपुरा से सुरक्षा की गुहार लगाई। इसके बाद दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद बेटे ने भी पिता पर कई आरोप लगाए। जिसमें पिता को गुस्सैल प्रवृति का होना बताया।

हरिभूमि भोपाल समाचार: शहंशाह गार्डन निवासी 70 साल के बुजुर्ग ने प्रॉपर्टी के मामले में अपने बड़े पुत्र से खतरा बताते हुए एसडीएम गोविंदपुरा से सुरक्षा की गुहार लगाई। इसके बाद दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद बेटे ने भी पिता पर कई आरोप लगाए। जिसमें पिता को गुस्सैल प्रवृति का होना बताया। दोनों पक्षों की सुनवाई और बुजुर्ग की तरफ से की गई मांग के बाद एसडीएम गोविंदपुरा मनोज वर्मा ने बुजुर्ग के बेटे को 30 दिन के अंदर घर खाली करने का आदेश दिया है। एक अन्य मामले में भी बहू बेटे को फटकार लगाकर भरण पोषण एक्ट के तहत परिवार को मिलाया है।

नगर निगम से रिटायर्ड दिनेश चंद्र शर्मा शहंशाह गार्डन में रहते हैं। इसी मकान में उनका बड़ा बेटा नितिन शर्मा और उसकी पत्नी ज्योति शर्मा रहते हैं। बुजुर्ग को निगम से हर माह पच्चीस हजार रुपए की पेंशन मिलती है, इस कारण वह अपना खर्चा खुद उठाते हैं। मकान में नीचे वह रहते हैं और ऊपर नितिन अपने परिवार के साथ रहता है। कुछ दिन पूर्व दिनेश शर्मा ने आवेदन देकर बताया कि उसकी जान को खतरा है। वह उन्हें असमय मृत्यु की तरफ भी धकेल सकते हैं। ऐसे में उनको सुरक्षा दी जाए। दोनों पक्षों को सुनन के बाद एसडीएम ने नितिन और उसकी पत्नी ज्योति को तीस दिन के अंदर घर खाली करने का आदेश दिया है।

फटकार लगाकर ही मिला दिया परिवार

एक अन्य मामले में नन्नूराम पुत्र बलराम निवासी रायसेन रोड अप्सरा सिनेमा के पास ने बताया कि वह सरकार तरफ से पट्टे पर दिए गए मकान में रहते हैं। लेकिन उसकी बहू और बेटा उसे इस घर से बेदखल करना चाहते हैं। बहू का नाम संजना और बेटे का नाम विनोद है। आवेदक नन्नूराम ने शिकायत में बताया कि उसके बहू आए दिन कानूनी पचड़ों में फंसाने की धमकी देती है। बेटे को भी बोला है कि अगर पिता का साथ दिया तो वह उसे भी फंसा देगी। एसडीएम मनोज वर्मा ने बेटा बहू को कार्यालय बुलाकर भरण पोषण एक्ट के तहत कार्रवाई की बात कही तो वह पहले ना नुकुर करने लगे। एसडीएम ने फटकार लगाई तो दोनों अच्छे से रहने को तैयार हो गए।

Tags

Next Story