MP में आंगनवाड़ियों को गोद लेने के लिए 77 हजार लोग आए आगे, जानें क्या है स्कीम

भोपाल। अभियान में इंदौर संभाग में 10 हजार 895 सहयोगियों ने आंगनवाड़ी केन्द्र की जिम्मेदारी निभाने के लिए पंजीयन कराया है। इसमें 9 हजार 837 सहयोगियों को विभाग की ओर से सहमति प्रदान की गई है। रीवा संभाग में 8 हजार 932 सहयोगियों ने पंजीयन कराया, जिसमें 6 हजार 442 की सहमति प्रदान की। जबलपुर संभाग में अब तक 14 हजार 313 सहयोगियों ने पंजीयन कराया है। इसमें 13 हजार 13 को सहमति मिली है। सागर संभाग में 7 हजार 563 के पंजीयन के विरूद्ध 6 हजार 75 सहयोगियों को विभाग की ओर से सहमति दी गई है। होशांगाबाद संभाग में 4 हजार 485 ने पंजीयन कराया तथा तीन हजार 998 सहयोगियों से सहमति मिली है।
भोपाल संभाग में 7 हजार ने अपनी मंशा जाहिर की-
भोपाल संभाग में लगभग 7 हजार 746 सहयोगियों ने केन्द्र की जिम्मेदारी लेने के लिए पंजीयन करवाया है। विभाग की ओर से 6 हजार 248 को सहमति प्रदान की गई है। चम्बल संभाग में 3 हजार 877 पंजीयन के विरूद्ध 2 हजार 965 को सहमति दी गई है। ग्वालियर संभाग में 4 हजार 867 पंजीयन हुए। इसमें तीन हजार 865 सहयोगियों को सहमति मिली है तथा शहडोल संभाग में 2 हजार 266 सहयोगियों ने आंगनवाड़ी गोद लेने के लिए पंजीयन करवाया है। विभाग की ओर से 2008 को सहमति प्रदान की गई है। उज्जैन संभाग में आंगनवाड़ी को गोद लेने के लिए अब तक 8 हजार 966 सहयोगियों ने अपना पंजीयन कराया है। महिला-बाल विकास विभाग की अोर से इसमें से 6 हजार 989 को सहमति प्रदान की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS