साड़ियां चुराकर दो बाइक्स में भागे 8 लोग, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने पकड़ा

साड़ियां चुराकर दो बाइक्स में भागे 8 लोग, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने पकड़ा
X
महिलाओं की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद तत्काल पुलिस ने मोरवन के पास नाकांबदी की और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पढ़िए पूरी खबर-

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में एक दुकान से साड़ी चोरी करने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि चोरी के बाद आरोपी दो बाइक्स में चार-चार लोग सवार होकर जा रहे थे। दुकान के मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा।

घटना नीमच के समीप मोरवन में स्थित कपड़ों के दुकान की है, जहां रविवार की सुबह कुछ महिलाओं ने करीब 21 हजार रूपये कीमत की साड़ी व कपड़े चोरी कर ली। महिलाओं की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद तत्काल पुलिस ने मोरवन के पास नाकांबदी की और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे कुछ अज्ञात महिलाएं साड़ियां खरीदी की बहाने दुकान में घुसी। उन्हें दुकान संचालक ने साड़ियां दिखाई। महिलाओं ने साड़ियां देखते हुए दुकानदार की आंख से ओझल होकर दुकान से साड़ियां चुरा ली और निकल गयी। दुकानदार महेश सोनी को दुकान से साड़ियां चोरी होने का शक हुआ तो उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया, जिसमें 3 महिलाएं चोरी की वारदात को अंजाम देती दिखी। इसके बाद दुकानदार ने 100 डायल पर सूचना दी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने चोर गिरोह की 6 महिलाओं और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है, सभी राजस्थान के रहने वाले हैं। इन सभी ने साड़ियों की दुकान पर चोरी की, इसके बाद 2 बाइक पर 4-4 सदस्य बैठे, इस दौरान पुलिस ने रोका तो कपड़े बरामद हुए। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story