सीहोर के एसडीएम कोर्ट में पकड़े गए 8 संदिग्ध , 4 कारतूस २ फरसे और एक देसी कट्टा भी बरामद

सीहोर के एसडीएम कोर्ट में पकड़े गए 8 संदिग्ध , 4 कारतूस २ फरसे और एक देसी कट्टा भी बरामद
X

मध्य प्रदेश में अपराध धीरे-धीरे बहुत बढ़ता जा रहा है। अब अपराधियों के हौसले बहुत बुलंद हो गए हैं अब ना ही उन्हें पुलिस का डर रहा है ना ही अदालत का। ऐसा ही एक मामला सीहोर के एसडीएम कोर्ट में देखने को मिला

अवैध हथियार के साथ एक महिला पहुंच गई

हुआ यह हुआ यह है कि सीहोर के एसडीएम कोर्ट में अवैध हथियार के साथ एक महिला पहुंच गई । जिसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट में घूम रहे आठ संदिग्ध लोगों को भी पकड़ा है । कहा जा रहा है कि सभी इस महिला के परिजन है। पुलिस का इस विषय पर कहना है कि इन लोगों के पास से 4 कारतूस २ फरसे और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।इस बारामदी के बाद पुलिस उन सभी से पूछताछ कर रही है

पति के बीच अनबन चल रही है

प्राप्त सूचना के आधार पर यह महिला राजगढ़ जिले के रहने वाली है। लेकिन इसकी शादी इच्छावर के ग्राम अंगारी में हुई है। इस महिला और इसके पति के बीच अनबन चल रही है। जिसके कारण यह बिन बताए मायके चली गई । इसके बाद महिला के पति ने महिला के लिए पुलिस से सर्च वारंट जारी करवाया था । महिला इसी मामले में शुक्रवार को शाम को इच्छावर एसडीएम कोर्ट में अपना बयान दर्ज करने आई थी । इसी दौरान पुलिस को पता लगा कि इस महिला के पास अवैध हथियार है और इसके साथ जो संदिग्ध लोग हैं वह भी संदिग्ध हथियार लेकर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया। इन लोगों के पास से 4 कारतूस २ फरसे और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।

ये हुए गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा अवैध हथियार रखने के जुर्म में राजगढ़ के रहने वाले अतुल मीना पर्वत सिंह मीणा सुनील मीणा अनिल मीणा सजन मीणा और रामविलास मीणा को गिरफ्तार किया है। सभी के पास से रिवाल्वर कारतूस और फरसे बरामद किए गए है।

Tags

Next Story