टीकमगढ़ सामूहिक आत्महत्या मामले में 9 गिरफ्तार, जमीन बेचने के लिए किया मजबूर

टीकमगढ़। जिले के खरगापुर में रविवार को एक ही परिवार के 5 सदस्यों की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि मृतक धर्मदास सोनी ने प्रताड़ना से तंग आकर अपने परिवार के साथ आत्महत्या की थी, जिसका सुसाइड नोड भी पुलिस ने मृतक के घर से बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक जांच में पाया गया कि 9 लोगों ने रामेश्वर जडिया, प्रेम लाल साहू, विजय सोनी, अरविंद सोनी, रूपा सोनी, अजय सोनी, पूजा सोनी, राजेंद्र सोनी एवं कौशल किशोर सोनी द्वारा खरगापुर के ही मृतक धर्मदास सोनी और उसके परिजनों को उनकी जमीन बेचने के लिए मजबूर किया, जिससे मृतकगणों को करीबन 16 लाख रुपए का नुकसान हुआ। इस वजह से मृतकगणों ने सभी लोगों के कृत्य से व मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर पूरे परिवार सहित फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।
ज्ञात हो कि कल टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में एक 62 वर्षीय व्यक्ति और एक 4 वर्षीय बच्चे सहित परिवार के पांच सदस्यों ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। टीकमगढ़ राजधानी भोपाल से 343 किलोमीटर दूर है। मृतकों की पहचान टीकमगढ़ जिले के खरगापुर कस्बे के निवासी धर्मदास सोनी (62), उनकी पत्नी पूनी सोनी (55), उनके बेटे मनोहर सोनी (27), उनकी पुत्रवधू सोनम सोनी (25) और पोते सानिध्य (4) के रूप में हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS