रतलाम में व्यापारी से 9 लाख की लूट, आंखों में मिर्ची झोंककर हुए बाइक से फरार

रतलाम। एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर दुपहिया वाहन सवार अज्ञात बदमाश 9 लाख रूपये की लूट कर ली। व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की। घटना शनिवार दोपहर को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रताप नगर ब्रिज से कृषि उपज मण्डी जाते हुए व्यापारी के साथ हुई।
जानकारी के मुताबिक मण्डी व्यापारी लक्ष्मीनारायण पिता नन्दकिशोर जायसवाल 48 निवासी रत्नेश्वर रोड, मण्डी में भुगतान करने के लिए शनिवार दोपहर को बैंक से नौ लाख रुपये लेकर मण्डी की ओर जा रहे थे। बैंक से निकाले हुए रुपए उन्होंने एक हरे रंग की थैली में रखे थे। दोपहर करीब सवा दो बजे प्रताप नगर ब्रिज से उतरते समय दो पहिया वाहन पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने अचानक उनकी आंखों में लाल मिर्च का पावडर डाल दिया और उनकी रुपए वाली थैली छीन कर मौके से फरार हो गए।
लूट की वारदात के बाद मण्डी व्यापारी वहां से किसी तरह मण्डी तक पहुंचे, जहां उन्होंने साथी व्यापारियों और मण्डी में मौजूद लोगों को वारदात की जानकारी दी। साथी व्यापारी उन्हे तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए। जिला चिकित्सालय की पुलिस चौकी पर ही घटना की सूचना दी गई है। उसने मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे वहीं अस्पताल पहुंचकर भी मंडी व्यापारी से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर उन्हें तलाशने के प्रयास कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS