पिता के साथ 9 साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत, 10 किलोमीटर दूर मिली लाश

उमरिया। जोहिला नदी में अचानक बारिश का पानी बढ़ जाने से मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति सहित नौ साल का बच्चा पानी में बह गया। पानी में डूबने की वजह से दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज होने के कारण मृतकों की लाश लगभग 10 किलोमीटर के फासले में एसडीआरएफ के जवानों को मिली। मौत की खबर से पूरे गांव में गम का माहौल है।
यह मामला उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुंदर दादर का है, जहां दो लोग मछली का शिकार करने के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण पानी के बहाव में बह गए। इस संबंध में मृतक गंगाराम की पत्नी ने बताया की गंगाराम कल दोपहर बच्चे गजाधर और पड़ोसी के लड़के सनी को लेकर गांव के जोहिला नदी के मछेहा घाट मछली मारने गए थे। शाम को मेरा बेटा गजाधर घर आया और बताया की पापा और पड़ोसी सनी पानी मे बह गए हैं।
इस संबंध में इस दुर्घटना में बचे बालक गजाधर ने बताया की पानी अचानक तेज हो गया जिससे पापा ने पहले मुझे पार लगाया फिर सनी को लेने चले गए जैसे ही वह सनी को लेकर किनारे पर पहुंचने वाले थे वैसे ही पानी की तेज लहरों में वे दोनों बह गए।
वही इस घटना के बारे में गांव वालों को जैसे ही पता चला कुछ लोग वहां गंगाराम और सनी को बचाने पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गंगाराम ने तकरीबन पांच मिनट तक नदी के बीच में उगे चारो को पकड़ कर बचने के लिए काफी संघर्ष किया। लेकिन बहाव इतना तेज हो चला था की उसकी पकड़ छूट गई और वह काल के गाल में समा गया।
प्रत्यक्षयदर्शियों के अनुसार वह चाह कर भी दोनों की जान नहीं बचा सके क्योंकि नदी का बहाव इतना तेज था की कोई भी उससे बिना किसी साधन के पार नहीं कर सकता था। इस मामले की सूचना शासन प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस एवं तहसीलदार राजेश पारस घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों के शवों की तलाश में जुटे गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS