शाजापुर में 90 हजार की लूट, कपड़ों पर गंदगी लगा कर वारदात को दिया अंजाम

शाजापुर में 90 हजार की लूट, कपड़ों पर गंदगी लगा कर वारदात को दिया अंजाम
X
अज्ञात बदमाश राधेश्याम के रुपयों से भरे झोले को लेकर रफूचक्कर हो गया। पढ़िए पूरी खबर-

शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर में 90 हजार की लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फरियादी बैंक से पैसे निकाल कर अपने गांव की ओर जा रहा था तभी एक बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

मामला अकोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम कैथलाय का है, जहां निवासी राधेश्याम राठौर से 90 हजार की लूट की गई है। राधेश्याम बैंक से रुपए निकालकर अपने गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान वे कुछ काम से रुके थे। इसी बीच अज्ञात बदमाश राधेश्याम के रुपयों से भरे झोले को लेकर रफूचक्कर हो गया। जानकारी के मुताबिक अकोदिया थाना क्षेत्र के टेंशन चौराहे पर बदमाशों ने कपड़ों पर गंदगी लगा कर वारदात को अंजाम दिया।

घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। दिनदहाड़े लूट की वारदात की सूचना पार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अकोदिया थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

Tags

Next Story