हुजूर के 91 गांवों को मिलेगा केरवा डेम का पानी, 91 करोड़ होंगे खर्च

केरवा डेम में 4.86 एमसीएम पानी का किया गया आरक्षण
भोपाल। हुजूर विधानसभा के 76 गांवों में हर घर को नल से जल देने के लिए 91 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। केरवा डेम से पाइपलाइनों से इन गांवों में पानी पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए 4.86 एमसीएम पानी केरवा डेम में रिजर्व किया गया है। जल जीवन मिशन और प्रदेश सरकार इस प्रोजेक्ट पर राशि खर्च करेगी। 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस प्रोजेक्ट के काम का शिलान्यास करेंगे।
दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र में गर्मी के दिनों में टैंकरों पर निर्भर रहता है। ऐसा नहीं है कि इन क्षेत्रों में पेय जल को लेकर कोई काम नही हुआ, लेकिन वॉटर लेवल नीचे चले जाने से इन गांवो की पेय जल योजना बंद हो जाती है। उक्त गांवों के लोग पिछले 4 दशक से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे थे। इन क्षेत्रों की मुख्यमंत्री नल जल योजना की पानी की टंकियों और अन्य संसाधनों को जोड़ते हुए केरवा ग्राम जलापूर्ति योजना बनाई गई है।
स्काडा सिस्टम से होगी मॉनिटरिंग
इस प्रोजेक्ट में 50 हजार से 2.5 लाख लीटर की 14 नई टंकियों और 29 पुरानी टंकीयों को योजना में शामिल किया गया है। इंटक वेल के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और करीब 190 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। लीकेज और अन्य समस्याओं को स्काडा सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस सिस्टम से आसानी से मॉनिटरिंग की जा सकती है।
दो साल में पूरा होगा काम, 10 साल का मेंटेनसे भी करेगी कंपनी
यह प्रोजेक्ट आगामी दो साल में पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण एजेंसी ही आगामी 10 वर्षो तक योजना का मेंटेनेंस करेगी। कार्य की मॉनिटरिंग भोपाल से लेकर दिल्ली तक की जाएगी। हर घर को नल से जल देने की इस योजना पूरी होने के बाद पंचायत और गांव स्तर पर जल उपभोक्ता समिति का गठन भी किया जाएगा।
इन गांवों को मिलेगा पीने का पानी
आमला, अमरपुरा, अमरावत कला, बड़झिरी, बकानिया, बंदोरी, बरखेड़ा नाथू, बरखेड़ा सालम, बावड़ी खेड़ा, बेरखेड़ी बाजयाफ्त, भानपुर, भोजनगर, बोरदा, बोरखेड़ी, छापरी, देहरिया कला, धामनिया, दुबड़ी, फतेहपुर डोबरा, गोल, हथाईखेड़ा, ईटखेड़ी छाप, जाट खेड़ी, झागरिया खुर्द, कजलास, कल खेड़ा, कालापानी, कल्याणपुर, खड़ बमुलिया, खजूरी सड़क, खामला खेड़ी, खांडावड़, खार खेड़ी, खारपा, खारपी, खेतला खेड़ी, खोकरिया, खुरचनी, कौड़ी, कोडिया, कोटरा, कुशलपुरा, लखापुर, महा बडिया, महुआ खेड़ा, माली खेड़ी, मेंडोरा, मेंडोरी, मि_ू खेड़ी, मुंडला, मुगालिया छाप, नांदनी, नरेला, फंदा कला, फंदा खुर्द, पिपलिया धाकड़, पिपलिया रानी, रसूलिया पठार, रसूलिया घाट और रसूलिया को शामिल किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS