94 डॉक्टरों ने नहीं दी ज्वानिंग, स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्ति आदेश किए निरस्त

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्ति मिलने के बाद भी सरकारी अस्पताल में ज्वानिंग नहीं देने वाले 94 डॉक्टरों पर कार्रवाई की है। एमपी पीएससी से चयनित 94 डॉक्टरों के नियुक्ति आदेश कैंसिल किए गए हैं। इन डॉक्टरों ने नियुक्ति आदेश जारी होने के एक महीने बाद भी अस्पताल में ज्वानिंग नहीं दी। एमपी पीएसी से चयनित अधिकांश डॉक्टरों ने पारिवारिक कारणों, बीमारी, पति-पति के साथ पोस्टिंग कराने जैसे कारणों का हवाला देकर अपनी पोस्टिंग बदलवाने के लिए आवेदन दिए थे। एक दर्जन डॉक्टरों के आवेदन नामंजूर कर दिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर आवेदन ग्रामीण पीएचसी, सीएचसी से जिला अस्पताल में पोस्टिंग कराने को लेकर आए थे।
- ज्वानिंग की डेडलाइन बढ़ाने के बाद भी नहीं आए डॉक्टर
अगस्त 2021 को स्वास्थ्य विभाग ने एमएपी पीएससी से चयनित 432 डॉक्टरों की पोस्टिंग की थी। एक महीने के भीतर इन डॉक्टरों को ज्वाइन करना था। इसे बढ़ाकर 20 अक्टूबर तक जॉइन करने की समय सीमा बढ़ा दी गई थी। फिर भी डॉक्टरों ने अस्पतालों में ज्वानिंग नहीं दी। आखिरकार स्वास्थ्य विभाग को ज्वानिंग न करने वाले 94 डॉक्टरों की नियुक्ति निरस्त करनी पड़ी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS