भोपाल के मॉडल अस्पताल जेपी में कोविड केयर फंड से बनेगा 100 बिस्तर का वार्ड, अस्पताल में हो जाएंगे इतने बेड

भोपाल के मॉडल अस्पताल जेपी में कोविड केयर फंड से बनेगा 100 बिस्तर का वार्ड, अस्पताल में हो जाएंगे इतने बेड
X
राजधानी के जेपी अस्पताल में कोविड केयर फंड से 100 बिस्तर के वार्ड बनाने के लिए राशि भारत सरकार से मिली है। यह बिस्तर पहले मौजूदा ओपीडी ब्लॉक के ऊपर वार्ड बनाकर बढ़ाने का निर्णय हुआ था, लेकिन अब यह तय किया गया है कि 100 बिस्तर का वार्ड हाल ही में स्वीकृत हुए नए भवन में ऊपर की दो मंजिल में बनाया जाएगा। इस भवन में पहले से 270 बिस्तर स्वीकृत हैं। इस तरह अब नया बनाने वाला अस्पताल 370 बिस्तर का हो जाएगा।

भोपाल। राजधानी के जेपी अस्पताल में कोविड केयर फंड से 100 बिस्तर के वार्ड बनाने के लिए राशि भारत सरकार से मिली है। यह बिस्तर पहले मौजूदा ओपीडी ब्लॉक के ऊपर वार्ड बनाकर बढ़ाने का निर्णय हुआ था, लेकिन अब यह तय किया गया है कि 100 बिस्तर का वार्ड हाल ही में स्वीकृत हुए नए भवन में ऊपर की दो मंजिल में बनाया जाएगा। इस भवन में पहले से 270 बिस्तर स्वीकृत हैं। इस तरह अब नया बनाने वाला अस्पताल 370 बिस्तर का हो जाएगा। इसमें भूतल के अलावा पांच मंजिल होंगी।

जेपी अस्पताल परिसर में नए भवन का निर्माण करने वाली एजेंसी प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (पीआइयू) के अधिकारियों ने बताया कि पहले तय किया गया था कि दो मंजिला ओपीडी भवन के ऊपर 100 बिस्तर के लिए वार्ड बनाए जाएंगे, लेकिन परीक्षण के बाद यह सामने आया है कि मौजूदा ओपीडी भवन तीसरी मंजिल का भार लेने में सक्षम नहीं है। ऐसे में अब नए भवन में बनाने का निर्णय लिया गया है। पीआइयू के अधिकारियों ने बताया कि नया भवन तैयार करने के लिए कांट्रैक्टर का चयन कर लिया गया है।

Tags

Next Story