विश्वविद्यालय के विद्यार्थीयों के लेखों पर प्रकाशित होगी पुस्तक

भोपाल। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने न सिर्फ़ अल्पकाल में कोविड से बचाव की वैक्सीन बनाई बल्कि देश में इस वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया गया। नागरिकों के सहयोग से देश में 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूर्ण होने जा रहा है। इस उपलब्धि पर आधारित आलेख, अग्रलेख, फ़ीचर आदि लेखन हेतु पीआरएसआई और अयान वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा पत्रकारिता विषय के छात्रों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।यूनिसेफ और नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला में पीआरएसआई भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष व रोजगार और निर्माण के संपादक प्रोफेसर पुष्पेंद्र पाल सिंह, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता संचार विश्वविद्यालय, एलएनसीटी विश्वविद्यालय, सेज यूनिवर्सिटी और पीपुल्स इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों को कोविड काल और वैक्सिनेशन अभियान के विषय में जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा लिखे गए आलेखों को एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने की बात भी उन्होंने कही। यूनिसेफ की तरफ से आशीष चौबे ने बताया कि इस पुस्तक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए यूनिसेफ काम करेगा। जिससे कोविड काल और उसके बाद वैक्सिनेशन अभियान को लेकर रोचक और सूचनाप्रद जानकारी लोगों तक पहुँच सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS