मध्यप्रदेश से कांग्रेस के एक विधायक ने अपने क्षेत्र के लोगों की अयोध्या यात्रा के लिए की यह अनूठी पहल

भोपाल/ इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के एक कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने अपनी ओर से अपने विधानसभा क्षेत्र के लाेगों को अयोध्या दर्शन के लिए विशेष प्रयास शुरू किया है। इस अनूठी पहले के तहत उनके क्षेत्र से 600 लोगों का एक जत्था 18 दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना हो रहा है। इनकी पूरी व्यवस्था विधायक संजय शुक्ला की ओर से की जा रही है। इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 9 से यह पहला जत्था रवाना हो रहा है।
लोगों की भावना को ध्यान में रखकर निर्णय
विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि राम लला की जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा करने और वहां पर रामलला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में बहुत ज्यादा उत्साह होता है। हर व्यक्ति राम लला की जन्मस्थली पर जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करना चाहता है । इस हकीकत को ध्यान में रखते हुए ही हमने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के हर वार्ड से एक जत्था अयोध्या यात्रा पर भेजने का फैसला लिया है । इस यात्रा की शुरुआत 18 दिसंबर को होने जा रही है ।
इंदौर-पटना एक्सप्रेस से जाएंगे श्रद्धालु
विधायक शुक्ला ने बताया कि इस दिन इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन से विधानसभा क्षेत्र में एक के वार्ड क्रमांक 9 के श्रद्धालु नागरिकों का जत्था अयोध्या की यात्रा पर रवाना होगा । यह नागरिक दोपहर 11:00 बजे मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्र होंगे । वहां पर भगवान शिव का अभिषेक करने के उपरांत अयोध्या जाने के लिए रेलवे स्टेशन रवाना होंगे । स्टेशन से इन यात्रियों को लेकर ट्रेन 1.40 बजे रवाना होगी । इन सभी यात्रियों को विधानसभा क्षेत्र के 1 के सैकड़ों श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं देंगे ।
21 दिसंबर को होगी श्रद्धालुओं की वापसी
विधायक शुक्ला ने बताया कि इस पहले जत्थे में 600 यात्री रवाना हो रहे हैं । इन सभी यात्रियों का आना-जाना, ठहरना, खाना-पीना, घूमना- फिरना सभी चीजों की व्यवस्था कर दी गई है। इन यात्रियों की 21 दिसंबर को वापसी होगी। शुक्ला ने बताया कि अयोध्या यात्रा के कार्यक्रम अनुसार वार्ड नं. 9 का दल 18 दिसम्बर, वार्ड नं. 11का दल 15 जनवरी, वार्ड नं. 5 का दल 12 फरवरी, वार्ड नं. 12 का दल 5 मार्च, वार्ड नं. 6 का दल 15 अप्रेल को अयोध्या के लिए रवाना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS