BHOPAL NEWS; राजधानी में एक दंपति ने खाया ज़हर, परिजनों ने अस्पताल में करवाया भर्ती, पत्नी की मौत पति का इलाज जारी

भोपाल ;मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादी शुदा जोड़े ने ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने पति पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, तो वही पति का इलाज जारी है। बता दें कि कपल की शादी को 3 साल का समय बीत चुका है। इस घटना की सुचना जैसे ही पुलिस को मिली तो उन्होंने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
पत्नी की मौत पति का इलाज जारी
बता दें कि यह घटना राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां रहने वाली दंपति ने आज एक साथ जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जहर का सेवन करने के बाद दोनों बेसुध हो कर जमीन पर गिर पड़े। दोनों को इस हालत में देख लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। जिसके बाद दोनों को फौरन नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पत्नी सीमा ने दम तोड़ दिया। वहीं पति राहुल की हालत गंभीर है।
होश ने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन आस पास के लोगों से पूछताछ करने से पता चला कि दोनों की शादी को तीन साल का समय बीतने के बाद भी संतान न होने की वजह से दंपति तनाव में थे। जिसके बाद आशंका है कि दोनों ने इसी वजह से जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सोची होगी। दंपति द्वारा ये कदम क्यों उठाया गया। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। पीड़ित राहुल के होश ने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, दंपति द्वारा उठाए गए इस कदम से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS