DAMOH NEWS; चने की भाजी का स्वाद चखना एक परिवार को पड़ा भरी, खाते ही 7 लोग हुए बीमार, सभी का इलाज जारी

DAMOH NEWS; चने की भाजी का स्वाद चखना एक परिवार को पड़ा भरी, खाते ही 7 लोग हुए बीमार, सभी का इलाज जारी
X
ध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां चने की भाजी का स्वाद चखने के चक्कर में एक ही परिवार के 7 लोग बीमार हो गए। जिन्हे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार सभी लोग खेत में लगे भाजी को पकाकर खाया था।

दमोह ; मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां चने की भाजी का स्वाद चखने के चक्कर में एक ही परिवार के 7 लोग बीमार हो गए। जिन्हे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार सभी लोग खेत में लगे भाजी को पकाकर खाया था। जिसके बाद धीरे धीरे कर सभी की तबियत बिगड़ने लगी। फ़िलहाल सभी का इलाज दमोह के जिला अस्पताल में जारी है। इलाज के बाद सभी की सेहत में सुधार है।

दमोह जिले के तेजगढ़ थाना के परासई गांव का मामला

बता दें कि यह मामला दमोह जिले के तेजगढ़ थाना के परासई गांव की है। बीते दिन गांव के रहने वाले नारायण सिंह के परिवार में मंगलवार की शाम चने की भाजी बनी थी. ये भाजी वो खुद के ही खेत से तोड़कर लाये थे और फिर उसे पकाया गया. पूरे घर ने शौक से भाजी को खाया. लेकिन, रात में एक एक कर लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। किसी को सिर में दर्द होने के साथ ही उल्टियां होने लगी। हालत ज्यादा ख़राब होने के बाद पड़ोसियों ने पीड़ित परिवार को 108 की सहायता से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया। जहां पर उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

भाजी इन्फेक्टेड होने की वजह से लोग हुए बीमार

बता दें कि जिन लोगों की सेहत बिगड़ी है, उनमें कोमल अहिरवार के साथ ही अंगूरीबाई 50, रानी 25, सरोजबाई 25, राजेंद्र 3, गीताबाई 3 और प्रमोद दो वर्ष शामिल हैं। पीड़ित परिवार में तीन महिलाओं तीन बच्चों और एक बुजुर्ग शामिल है। डॉक्टर्स के मुताबिक भाजी इन्फेक्टेड होने की वजह से लोग बीमार हुए हैं. फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।

Tags

Next Story