भोपाल में चांदबड़ के बिजली कंपनी के ट्रांसफॉर्मर सेक्शन में लगी आग, सूचना पर तत्काल पहुंचे मंत्री सारंग, नुकसान हुआ पर जनहानि नहीं

भोपाल में चांदबड़ के बिजली कंपनी के ट्रांसफॉर्मर सेक्शन में लगी आग, सूचना पर तत्काल पहुंचे मंत्री सारंग, नुकसान हुआ पर जनहानि नहीं
X
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चांदबड़ स्थित बिजली कंपनी के ट्रांसफार्मर सेक्शन में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। खबर पर तत्काल प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे। फायर अमला सुबह से ही दमकलों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। आग से जनहानि तो नहीं हुई लेकिन काफी आर्थिक नुकसान होने की खबर है।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चांदबड़ स्थित बिजली कंपनी के ट्रांसफार्मर सेक्शन में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। खबर पर तत्काल प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे। फायर अमला सुबह से ही 8 दमकलों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। आग से जनहानि तो नहीं हुई लेकिन काफी आर्थिक नुकसान होने की खबर है। नगर निगम के फतेहगढ़, छोला, गोविंदपुरा, पुल बोगदा फायर स्टेशन से 8 दमकलें मौके पर पहुंची हैं।

आग लगने की वजह शार्ट सर्किट

नगर निगम के जाने अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। सेक्शन में करीब 100 ट्रांसफॉर्मर रखे हैं, जो आग की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि जहां चिंगारी उचटी वहां रखे थे आयल ड्रम। उस समय चाँदवाद बिजली डिवीज़न आरम्भ नही हुआ था, इसलिए कर्मचारी नहीं थे। बाद में 25 से ज्यादा फायर दमकले आग बुझाने पहुंच गई हैं।


Tags

Next Story