सेल्फी लेने के चक्कर में कुएं में गिरी युवती, बचाने के लिए युवक भी कूद पड़ा

सेल्फी लेने के चक्कर में कुएं में गिरी युवती, बचाने के लिए युवक भी कूद पड़ा
X
युवक ने जब युवती को गिरते देखा तो तुरंत युवती को बचाने के उद्देश्य से कुएं में छलांग लगा दी। पढ़िए पूरी खबर-

रतलाम/जावरा। सूजापुर में दर्शन के लिए आए युवती को सेल्फी लेना बड़ा महंगा पड़ गया। सरकारी कुएं के पास एक युवती सेल्फी लेते समय पैर फिसलने के कारण कुएं में जा गिरी। युवक ने जब युवती को गिरते देखा तो तुरंत युवती को बचाने के उद्देश्य से कुएं में छलांग लगा दी। शोर सुन कर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और बड़ी मशक्कत के बाद कुएं से युवक और युवती को सुरक्षित निकाला गया।

घटना जावरा तहसील के ग्राम सूजापुर की है, जहां युवक और युवती दर्शन के लिए पहुंचे थे इस दौरान हादसा हुआ और युवती कुएं में जा गिरी। युवती को बचाने के लिए युवक ने कुएं में छलांग लगा दी। युवक ने युवती को बचाया फिर उनकी आवाज सुनकर गांव का चौकीदार व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान ने पुलिस प्रशासन सुखेड़ा चौकी प्रभारी रघुवीर जोशी को सूचना दी। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा वही ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवक-युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल युवक-युवती पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

Tags

Next Story