Bhopal Air Show: एयर शो के दौरान हुआ बड़ा हादसा, वायुसेना के करतब देखने के चक्कर में कई लोगों घायल

भोपाल ; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को वायुसेना द्वारा एक भव्य एयर शो का आयोजन किया गया। जिसमे एयर फाॅर्स के 50 लड़ाकू विमान हैरत अंगेज करतब जनता को दिखते हुए नाराज आए। इस शो को देखने के लिए न सिर्फ भोपाल से बल्कि दूर दूर से लोग पहुंचे। वायु सेना के वीरों का कारनामा देखने की चाह में जिसे जहां जगह मिली वहीं पर जम गए और करतब का लुफ्त उठाने लगे। लेकिन इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जिसकी वजह से 25 से 30 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
शेड टूटने की वजह से 25 से 30 लोग घायल
बता दें कि एयर शो देखने के लिए वीआईपी रोड, रेतघाट, कमला पार्क रोड, राजा भोज सेतु,कर्बला, शीतल दास की बगिया को चयनित किया गया था। जहां पर जाकर लोग 65 लड़ाकू विमानों के हैरतअंगेज करतब का लुफ्त उठा सके। लेकिन इस दौरान उत्साहित लोग कमला पार्क के सामने आइटीसी पार्क में बने टीम शेड पर एक साथ 25 से 30 लोग चढ़ गए। वजन ज्यादा होने की वजह से शेड टूट गया। जिसकी वजह से कुछ लोगों घायल हो गए। गनीमत रही की इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।
मुख्य अतिथि तौर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल हुए शामिल
इस कार्यक्रम को देखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पत्नी साधना सिंह पहुंची सहित ही मुख्य अथिति के रूप में राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी शमिल रहे। इसके अलावा वायु सेना के आला अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि वायु सेना के वीरों का हेरतअंगेज कारनामा दिखने के लिए के लिए 65 लड़ाकू विमान शामिल किए गए। जिसमे तेजस, आकाश गंगा, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर और सूर्य किरण फाइटर प्लेंस के प्रदर्शनों ने लोगों का दिल जीत लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS