ANUPPUR NEWS; कोहरे के चलते मैजिक वाहन और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, हादसे में 3 की मौत, अन्य घायल

अनुपपुर: मध्यप्रदेश में तेज रफ़्तार का कहर जारी है। ताजा मामला अनुपपुर जिले से सामने आया है। जहां घने कोहरे की वजह से बीती रात मैजिक वाहन और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसकी वजह से हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तो वही वाहन सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा इतना ज्यादा भीषण था की मैजिक के परखच्चे उड़ गए, तो हादसे के दौरान रास्ते में लंबी भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जाम खुलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्राम लैपटा के पास हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा अनूपपुर जिला के मुख्य मार्ग अंतर्गत जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम लपटा के पास मंगलवार रात करीबन 8.30 बजे के आस पास हुआ। रात में घने कोहरे के कारण एक ही दिशा से आ रहे दो वाहन आपस में टकरा गए। आगे मैजिक जा रही थी पीछे से ट्रक आ रहा था जो ग्राम लैपटा के पास टकरा गए। इस हादसे में रात को ही घटनास्थल पर दो व्यक्तियों की जबकि बुधवार सुबह एक अन्य घायल की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से लोग घायल हैं। जिनका इलाज अस्पताल मे जारी है।
इलाज के दौरान महिला की मौत
मैजिक वाहन में ग्राम जैतहरी के सब्जी व्यापारी सवार थे जो की पेंड्रा गौरेला से खरीददारी करके लौट रहे थे। तो वही दूसरी तरफ ट्रक सवार लोग सरिया लेकर जा रहे थे। इस दौरान फॉग ज्यादा होने की वजह से दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हुई। इनमें प्रवीण अग्निहोत्री उर्फ श्याम जी 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर सात जैतहरी, मो. सलीम 50 वर्ष निवासी वार्ड आठ जैतहरी नगर पंचायत शामिल हैं। साथ ही हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। तो वही घायल लक्ष्मीबाई राठौर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS