BHOPAL NEWS; MP में भीषण सड़क हादसा ! तेज रफ्तार कार और अज्ञात वाहन में हुई जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर दो की मौत

भोपाल; मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे सड़क हादसे की खबर लगातार प्रदेशभर से सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक और दुखद सड़क हादसे की खबर राजधानी भोपाल से सामने आ रही है। जहां तेज रफ़्तार का शिकार होने के चलते हादसे में एक महिला और युवक की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा भोपाल के सूखीसेवनिया इलाके के इमलिया जोड़ की हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
महिला और युवक की हादसे में मौत
बता दें कि यह हादसा सोमवार सुबह की बताई जा रही है। जब पटेल कालोनी छोला मंदिर निवासी 21 वर्षीय आकश पासवान अपने दोस्त हरिओम के साथ सूखीसेवनिया की तरफ जा रहा था। जबकि दूसरी कार में सवार विजय नगर इंदौर निवासी 62 वर्षीय साधना गौर अपने 28 वर्षीय बेटे हिमांशु के साथ सफर कर रही थीं। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दूसरी तरफ से आ रही कार से जा भिड़ी। जिसकी वजह से हादसे के दौरान मौके पर आकश की मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसआइ सीताराम लोवंशी ने दी घटना की जानकारी
इस मामले को लेकर एसआइ सीताराम लोवंशी ने बताया कि महिला का बेटा हिमांशु है, आकाश का साथी हरिओम घायल है। दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। साधना गौर रेलवे में थीं। जो सेवानिवृत्त होने के बाद इंदौर शिफ्ट हो रही थीं। इस दौरान हादसे का शिकार होने की वजह से 62 वर्षीय साधना गौर की मौत हो गई। इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंफ दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS