Guna News: गुना में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, नहीं पाया जा सका आग पर काबू, लाखों का सामान, जल कर खाक

Guna News: गुना में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, नहीं पाया जा सका आग पर काबू, लाखों का सामान, जल कर खाक
X
जानकारी के मुताबिक यह घटना गुना के बोहरा मस्जिद के पास की बताई जा रही है हालांकि अनुमान यह है कि आग से लाखों का सामान चल कर खाक हुआ है। मगर अभी भी आग लगने का कारण अज्ञात ही है।

Guna News: गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बीती रात करीब 1 बजे एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी पूरे इलाके में धुएं का गुब्बार फैल गया। गोदाम से धुआं उठता देख बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर 4 फायर ब्रिगेड पहुंची हैं मगर अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना गुना के बोहरा मस्जिद के पास की बताई जा रही है हालांकि अनुमान यह है कि आग से लाखों का सामान चल कर खाक हुआ है। मगर अभी भी आग लगने का कारण अज्ञात ही है। बताया जा रहा है कि अगल-बगल की दो इमारतों में आग लगी है।

जानकारी अनुसार सुदीप जैन निवासी चौधरन कॉलोनी की लकी टेक्सटाइल नाम से बोहरा मस्जिद गली में दो गोदाम में हैं। गोदाम में साड़ियां सहित कपड़े और अन्य सामान रखा था। कपड़े में आग फैल चुकी है इसके कारण ही आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को मुश्किल हो रही है। नगरपालिका के अलावा GAIL, राघोगढ़, आरोन से भी फायर ब्रिगेड मंगाई गई है। 8 फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। आग बुझने के बाद आग लगने का काऱण पता चल पाएगा।

Tags

Next Story