INDORE NEWS: दो महीने के अंदर दूसरी बार Regal सिनेमा में लगी आग, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, जांच जारी

INDORE NEWS: दो महीने के अंदर दूसरी बार Regal सिनेमा में लगी आग, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, जांच जारी
X
बता दें कि दो महीने के अंदर दूसरी बार Regal सिनेमा में आग लगी है। इसके पहले भी 7 अगस्त 2023 के दिन आग लगी थी। तब भी टॉकीज में पड़ी कुर्सियों सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। यह आग टॉकीज की पहली मंजिल पर स्थित पुराने रेस्टोरेंट के कचरे में लगी।

इंदौर ; मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में स्थित रीगल टॉकीज में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई। यह आग इतनी ज्यादा भीषण थी की आस पास के लोग अपना घर खालीकर के भागने लगे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और दमकल की टीम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटों कड़ी मशकत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान सिनेमा में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

7 अगस्त को लगी थी पहली बार आग

बता दें कि दो महीने के अंदर दूसरी बार Regal सिनेमा में आग लगी है। इसके पहले भी 7 अगस्त 2023 के दिन आग लगी थी। तब भी टॉकीज में पड़ी कुर्सियों सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। यह आग टॉकीज की पहली मंजिल पर स्थित पुराने रेस्टोरेंट के कचरे में लगी बताई जा रही हैं। इस मामले में दमकल की टीम का कहना है कि यह आग लगी नहीं है लगाई गई है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रीगल टॉकीज 85 वर्ष के बाद बंद कर दिया गया था। दो महीने के अंदर दूसरी बार यहां आग लगी है। गनीमत रही की इस हादसे के दौरान सिनेमा हाल के अंदर कोई नहीं था। इस वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

Tags

Next Story