SINGRAULI NEWS: अधेड़ ने दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से मारकर एक महिला को उतारा मौत के घाट, दूसरी ने भागकर बचाई जान

सिंगरौली : मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक अधेड़ उम्र के शख्स ने दिनदहाड़े एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को पता चली, तो उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस घटना के बाद से आस पास के इलाके में डर का माहौल है।
48 वर्ष आरोपी हरिहर सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि यह दिलदहलाने वाली घटना सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के खनुआ नया गांव की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को महिला प्रमिला सिंह उम्र 45 वर्ष अपनी सहेली के साथ अपने घर जा रही थी। तभी पीछे से कुल्हाड़ी लेकर एक अधेड़ व्यक्ति ने महिला की गर्दन पर एक के बाद एक कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मौका देखकर प्रमिला की सहेली वहां से किसी तरह भागी और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 48 वर्ष आरोपी हरिहर सिंह ने आज दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से प्रहार कर एक महिला की हत्या कर दी है। आरोपी हरिहर सिंह की मानसिक हालत ठीक न होने के चलते उसने यह कदम उठाया। इस तरह की घटना को अंजाम देने का आरोपी पहले भी प्रयास कर चूका है। फ़िलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS