MP में फिर एक नाबालिग दलित के साथ छेड़छाड़, आरोपियों ने की पिता से मारपीट

MP में फिर एक नाबालिग दलित के साथ छेड़छाड़, आरोपियों ने की पिता से मारपीट
X
रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दो में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर-

छतरपुर। जिले में एक नाबालिग दलित किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। आरोपियों ने पीड़िता के पिता के साथ मारपीट की है। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दो में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना हरपालपुर थाना क्षेत्र के गुड़गांव की है। इस गांव में रहने वाली एक नाबालिग के साथ उसी गांव के दो युवकों ने छेड़खानी की है। पीड़िता के पिता ने इस घटना पर विरोध जताया तो आरोपियों ने पिता के साथ मारपीट भी की है।

घटना की रिपोर्ट कराने जब पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, तो उन्हें लगभग 6 घंटे बैठाया गया। कारण बताया कि थाने में महिला अधिकारी न होने के कारण विलंब से एफआईआर दर्ज किया गया।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।

Tags

Next Story