MP News : सड़क हादसों में कमी लाने व कुशल चालकों के हैवी लाइसेंस बन सके, इसलिए की जा रही नई कवायद

MP News : सड़क हादसों में कमी लाने व कुशल चालकों के हैवी लाइसेंस बन सके, इसलिए की जा रही नई कवायद
X
आने वाले दिनों में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को 21 दिन का प्रशिक्षण लेना होगा। इसके लिए प्रदेश में पहले चरण में भोपाल सहित करीब 15 ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां हैवी लाइसेंस के लिए आवेदकों के लिए प्रशिक्षण लेना होगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में परिवहन विभाग की ओर से इंदौर में सात दिन की ट्रेनिंग के बाद इस श्रेणी के लाइसेंस जारी किए जाते थे।

भोपाल।आने वाले दिनों में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को 21 दिन का प्रशिक्षण लेना होगा। इसके लिए प्रदेश में पहले चरण में भोपाल सहित करीब 15 ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां हैवी लाइसेंस के लिए आवेदकों के लिए प्रशिक्षण लेना होगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में परिवहन विभाग की ओर से इंदौर में सात दिन की ट्रेनिंग के बाद इस श्रेणी के लाइसेंस जारी किए जाते थे। सूत्रों के अनुसार अगस्त माह के आखिर में इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। इस योजना में एक तरफ जहां केवल कुशल चालकों के ही हैवी लाइसेंस बन सकेंगे तो वहीं प्रशिक्षण के लिए ड्राइविंग केंद्रों को मोटी फीस देनी होगी। हैवी लाइसेंस का ड्राइविंग लाइसेंस तभी मिलेगा जब चालक 21 दिन की ट्रेनिंग लेंगे। इसके लिए आवेदकों के लिए 10 हजार रुपए तक का भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक इसकी फीस परिवहन विभाग की ओर से जारी नहीं की गई है।

प्रशिक्षण दिया जाएगा

परिवहन अपर आयुक्त अरविंद सक्सेना ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इंदौर व छिंदवाड़ा में इंस्टीट्यूट आॅफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। तो वहीं संभाग स्तरीय व जिला स्तरीय ट्रेनिंग केंद्र भी खोलने की योजना है। जहां पर ड्राइविंग के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Tags

Next Story