shahdol crime news; तेज रफ़्तार कार ने साइकिल सवार किसान को रौंदा, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

shahdol crime news; तेज रफ़्तार कार ने साइकिल सवार किसान को रौंदा, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
X
मिली जानकारी के अनुसार हादसा शहडोल जिले के केशवाही क्षेत्र में हुआ। जहां बीती रात किसान सीताशरण अपने खेत से घर लौट रहा था। इस दौरान पिछले से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से किसान की मौके पर मौत हो गई।

शहडोल मध्य प्रदेश में तेज रफ़्तार का कहर लगातार जारी है। आए दिन हो रहे सड़क हादसे के चलते लोगों की मौत हो रही है। ऐसी ही एक और भीषण सड़क हादसे की खबर शहडोल से सामने आ रही है। जहां साइकिल से घर लौट रहे किसान को तेज रफ्तार कार ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। जिसकी वजह से किसान की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान रास्ते से गुज़ार रहे ग्रामीणों ने जब ये दृश्य देख तो घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मार्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की।

रास्ते पर खून से लथपथ मिला किसान का शव

मिली जानकारी के अनुसार हादसा शहडोल जिले के केशवाही क्षेत्र में हुआ। जहां बीती रात किसान सीताशरण अपने खेत से घर लौट रहा था। इस दौरान पिछले से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से किसान की मौके पर मौत हो गई। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि बीती रात सीताशरण अपने खेत से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में संकरा पुलिया के पास तेज व लापरवाहीपूर्वक कार चलते हुए चालक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। जब आस पास के लोगों ने रास्ते पर खून से लथपथ शव देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू की।

Tags

Next Story