Gohad News : नेता को टिकट दिलाने समर्थक ने महाराज सिंधिया को लिखा खून से पत्र

Gohad News : नेता को टिकट दिलाने समर्थक ने महाराज सिंधिया को लिखा खून से पत्र
X
मध्यप्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है। आने वाले दिनो में चुनावों की घोषणा भी हो जाएगी। वही पार्टी में प्रत्याशियों के चयन का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। बीजेपी तो उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर चुकी है।

Gohad News : मध्यप्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है। आने वाले दिनो में चुनावों की घोषणा भी हो जाएगी। वही पार्टी में प्रत्याशियों के चयन का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। बीजेपी तो उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर चुकी है। इसी बीच एक युवक ने अपने नेता को टिकट दिलाने के लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खून से पत्र लिखा है।

दरअसल, गोहद से रणवीर जाटव को टिकट दिलाने के लिए उनके समर्थक ने खून से महाराज सिंधिया को पत्र लिखा है। भाजपा नेता रणवीर जाटव के समर्थक भीमसेन गुर्जर का कहना है कि हमने इसलिए खून से खत लिखा है की हमारे नेता रणवीर जाटव के साथ अन्याय हुआ है। इसलिए हमने खून भरा खत सिंधिया जी को लिखा है।

भीम सेन का कहना है कि जिस व्यक्ति ने इतना बड़ा बलिदान दिया और गोहद की जनता और हम रणवीर जाटव समर्थक लोग नाराज हैं। हम सिंधिया जी से यह कहना चाहते हैं कि यहां टिकट पर दोबारा सोच विचार करें और एक बार सर्वे और करवाएं।

हालांकि समर्थकों का कहना है कि लाल सिंह आर्य एक बड़े नेता है और रणवीर जाटव एक छोटे नेता है। लाल सिंह आर्य को लोकसभा टिकट देना चाहिए था और रणवीर जाटव को गोहद विधानसभा से हम लोग इतना चाहते है।

Tags

Next Story