MORENA: MP में डेंगू का प्रकोप जारी ! बीमारी की वजह से फिर एक किशोरी की मौत, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

MORENA: MP में डेंगू का प्रकोप जारी ! बीमारी की वजह से फिर एक किशोरी की मौत, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
X
बता दें कि यह मामला मुरैना जिले के सबलगढ़ इलाके की धरसोला गांव का है। जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं उपलब्ध होने के चलते मरीजों को ग्वालियर के अस्पताल में इलाज करवा पड़ रहा है।

मुरैना; मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन डेंगू के आकड़ों में हो रहा इजाफा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए नगर निगम की टीम प्रभावित जगहों पर फैगिन का काम कर रही है। लेकिन इसके बाद भी प्रदश के अलग अलग शहरो से लगातार मरीज सामने आ रहे है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर मुरैना से सामने आ रही है। जहां डेंगू से ग्रषित एक बच्ची की मौत हो गई। इसके साथ मृतिका के परिवार के 10 अन्य सदस्य भी डेंगू से प्रभावित है। लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को सुध नहीं ली जा रही है।

धरसोला गांव में डेंगू के 50 मरीज आए सामने

बता दें कि यह मामला मुरैना जिले के सबलगढ़ इलाके की धरसोला गांव का है। जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं उपलब्ध होने के चलते मरीजों को ग्वालियर के अस्पताल में इलाज करवा पड़ रहा है। जिसकी वजह से अधिकतर अस्पताल में जगह फूल हो चुकी है। जिसको देखते हुए ग्रामीण मजबूरन अपना इलाज मुरैना, ग्वालियर, सबलगढ़ के अस्पतालों में इलाज करवाने पहुंच रहे है। इसके बाद भी ग्रामीणों को बेहतर इलाज मुहैया नहीं करवाया जा रहा है।

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग में लगाए लापरवाही के आरोप

जिसको लेकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में इतने ज्यादा लोगों के डेंगू की चपेट में आने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची। जिसकी वजह से आज एक बच्ची की मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को कई बार गांव की हालत अवगत करवाया गया लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग का अमला कुंभकरण की नींद सो रहा है।

Tags

Next Story