MP NEWS: बड़ी खबर ! कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, अंदर फसे ड्राइवर को निकलने का प्रयास जारी

MP NEWS: बड़ी खबर ! कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, अंदर फसे ड्राइवर को निकलने का प्रयास जारी
X
मध्य प्रदेश में एक बार फिर भीषण सड़क हादसे की खबर अनुपपर के जैतहरी तहसील से सामने आई है। जहां एक तेज रफ़्तार कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की वजह से ट्रेलर के अंदर ड्राइवर बुरी तरह फंसा हुआ है

अनूपपुर ; मध्य प्रदेश में एक बार फिर भीषण सड़क हादसे की खबर अनुपपर के जैतहरी तहसील से सामने आई है। जहां एक तेज रफ़्तार कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की वजह से ट्रेलर के अंदर ड्राइवर बुरी तरह फंसा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि ये हादसा जैतहरी ग्राम पंचायत वेंकट नगर से 5 किलोमीटर दूर कदम सरा के रानी तालाब के पास हुआ। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर घायल को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे है।

कटर मशीन से घायल को बाहर निकालने का प्रयास जारी

मिली जानकारी के अनुसार जैतहरी से पेंड्रा की तरफ कोयला लोड ट्रेलर जिसका नंबर MP 18 ZC 0668 है, रानी तालाब के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया है, जिसमे ड्राइवर को गंभीर चोट आई है और वह ट्रक में ही फंसा हुआ है। जिसे कटर मशीन से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर हैं, साथ ही एम्बुलेंस और अन्य ग्रामीण जन भी मौके पर मौजूद हैं।

Tags

Next Story