भूसा से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित तीन पत्रकारों की मौके पर मौत

भूसा से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित तीन पत्रकारों की मौके पर मौत
X
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में कल रात बड़ा हादसा हो गया। भूसे से भरे एक ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह इतनी खतरनाक थी कि बाइक में बैठे विदिशा जिले के प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित तीन पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पत्रकारों में नरेंद्र दीक्षित, राजेश शर्मा एवं सुनील शर्मा शामिल हैं। दुर्घटना भोपाल-विदिशा रोड सलामतपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लामाखेड़ा मोड के पास घटी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में कल रात बड़ा हादसा हो गया। भूसे से भरे एक ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह इतनी खतरनाक थी कि बाइक में बैठे विदिशा जिले के प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित तीन पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पत्रकारों में नरेंद्र दीक्षित, राजेश शर्मा एवं सुनील शर्मा शामिल हैं। दुर्घटना भोपाल-विदिशा रोड सलामतपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लामाखेड़ा मोड के पास घटी।

टक्कर के बाद बेकाबू होकर दूर गिरी बाइक

पुलिस के अनुसार तीनों भोपाल से विदिशा अपने घर बाइक क्रमांक एमपी 40 एमएन 8640 से जा रहे थे। सलामतपुर थाना क्षेत्र के पास लंबाखेड़ा मोड़ पर ट्रक की टक्कर से उनकी बाइक बेकाबू होकर दूर जा फिकी। घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। तीनों युवक पत्रकार हैं, जिनमें विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा निवासी खरी फाटक रोड विदिशा, दूसरा सुनील शर्मा सिंधी कॉलोनी, नरेंद्र दीक्षित निवासी आरएमपी नगर फेस 2 के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों को सांची अस्पताल पहुंचाया।

Tags

Next Story