MP Election 2023 : चुनाव प्रचार के दौरान युवक ने चबाया सिंधिया समर्थक मंत्री का अगूंठा

MP Election 2023 : चुनाव प्रचार के दौरान युवक ने चबाया सिंधिया समर्थक मंत्री का अगूंठा
X
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। सिंधिया समर्थक और पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा का चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक ने उनका अंगूठा चबा डाला। घटना के बाद उनके अंगूठे में बैंडेज लगी है।

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। सिंधिया समर्थक और पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा का चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक ने उनका अंगूठा चबा डाला। घटना के बाद उनके अंगूठे में बैंडेज लगी है। आरोपी युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

सुरेश धाकड़ राठखेड़ा शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। शनिवार को वे पोहरी विधानसभा क्षेत्र के छर्च की जाटव बस्ती में चुनाव प्रचार कर वोट मांगने पहुंचे थे। इसी दौरान मानसिक रूप से बीमार बताए जा रहे एक युवक रामप्रसाद ने भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी पर हमला कर दिया। मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने जैसे ही मंडल अध्यक्ष को युवक के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की। युवक ने मंत्री का अंगूठा मुंह में लेकर चबा डाला। हालांकि बाद में मंत्री जी ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई। वही पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।

आपको बता दें कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री हैं। बीते दिनों जब वह चुनाव प्रचार के दौरान एक गांव में गए तो यहां पर ग्रामीणों ने उन्हें खरीखोटी सुना दी थी।

Tags

Next Story