Death in Hospital : डाक्टर की लापरवाही के चलते युवक की गई जान, आहत परिजनों ने हॉस्पिटल में मचाया कोहराम

उज्जैन। जिले में एक नौजवान की हॉस्पिटल में मौत हो जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की है। यहां तक की परिजन युवक का पोस्टमार्टम कराने भी तैयार नहीं है। परिजनों के हंगामे के कारण मौके पर खासा पुलिस बल भी तैनात है।
जानकारी के अनुसार नागदा के जनसेवा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। परिजनों ने बताया है कि मौत का कारण डॉक्टरों की लापरवाही है। बताया गया है कि कुछ देर बाद युवक का ऑपरेशन किया जाना था। इसके लिए उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया। डॉक्टरों ने युवक को बेहोशी के इंजेक्शन का हाई डोज़ दे दिया गया। इसी लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है।
मौत से गुस्साए परिजनों ने गुस्से में आकर जनसेवा डॉस्पिटल के आईसीयू में जमकर तोड़फोड़ कर दी है। साथ ही परिजन युवक के पोस्टमार्टम किए जाने के भी खिलाफ हैं। मामले की संगीनता को समझते हुए मौके पर तीन थानों के बल सहित वरिष्ठ अधिकारी एडीशनल एसपी एवं अपर कलेक्टर भी जनसेवा डॉस्पिटल में पहुंच चुके हैं। मामले को शांत कराए जाने की जद्दोजहद जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS