love jihad in ujjain : नाम बदलकर आमिर बना अमर, शादी का झांसा देकर महीनों तक महिला के साथ किया दुष्कर्म, ऐंठे लाखों रुपए

उज्जैन: मध्य प्रदेश से लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे है। दिन पर दिन बढ़ रहे केसेस को देखते हुए जहां सरकार द्वारा सख्त कानून बनाए गए है। ताकि प्रदेश में धर्म परिवर्तन और लव जिहाद के मामलों में कमी आए, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में इस तरह के केसेस रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक और ताजा मामला उज्जैन से सामने आया है जहां एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर पहले तो महिला के साथ महीनों तक दुष्कर्म किया। साथ ही शादी का झांसा देकर लाखों रूपए भी एठे। जिसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
शादी के नाम पर एठे दो लाखों रूपए
पुलिस को बयान देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि वह उज्जैन में मेले के दौरान स्टाल लगाती है और उसी से अपना गुजरा करती है। इस दौरान इसकी मुलाकात अमर शर्मा /आमिर से हुई जो कि नीमच का रहने वाला था। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीक बढ़ गई और युवक ने शादी का जूठा वादा कर मेरा साथ महीनो तक दुष्कर्म किया और फिर चाबी के छल्ले की दुकान लगाने के नाम पर दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया।
आरोपी के पिता ने भी नाम बदलकर की परिजनों से मुलाकात
इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि इस दौरान आमिर ने अपने पिता को भी मेरा घर वालों से मिलवाने के लिए लाया। इस दौरान उसके पिता ने भी अपना नाम आरिफ से बदलकर मोहनलाल शर्मा बताया। जिसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से शादी की बात पक्की हो गई। लेकिन धीरे धीरे अमर/आमिर शादी की बात को यह कहकर टालता रहा कि अभी घर में परिस्थिति ठीक नहीं है। इस वजह से वह शादी नहीं कर सकता। जिसके बाद से अमर का फ़ोन लगातार बंद रहने लगा।
युवक ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव
जिससे परेशान होकर महिला एक दिन युवक को ढूंढते हुए 12 अगस्त को नीमच पहुंची तो वहां नया बाजार बैंड वाली गली में अमर उर्फ आमिर का घर मिला था। जहां उसे पता चला कि अमर का असली नाम आमिर है और वह दूसरी जाति का है। आमिर ने युवती को कहा कि वह अपना धर्म बदल लेगी तो वह उससे शादी कर लेगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित आमिर के खिलाफ धारा 376, 376 एन 506, मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी फर्रा होने की वजह से आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS