AAP VS BJP: आप पार्टी का बीजेपी पर हमला, कहा मध्यप्रदेश को बना दिया भ्रष्टाचार का गढ़

AAP VS BJP: आप पार्टी का बीजेपी पर हमला, कहा मध्यप्रदेश को बना दिया भ्रष्टाचार का गढ़
X
सीएम केजरीवाल और भगवंत मान कल यानि की1 जुलाई को ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे और शक्ति प्रदर्शन करेंगे। जिसमे 5 लोग से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

भोपाल : प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहा है वैसे वैसे बीजेपी और कांग्रेस के साथ अब आम आदमी पार्टी ने भी तैयारियां तेज कर दी है। ताकि मध्यप्रदेश में आप की सरकार बन सके। जिसके लेकर सीएम केजरीवाल और भगवंत मान कल यानि की 1 जुलाई को ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे और रोड शो के दौरान शक्ति प्रदर्शन करेंगे। जिसमे 5 लोग से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

विधायक दिनेश चड्ढा ने कहा मप्र भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है

सीएम के आगमन को लेकर प्रदेश सह प्रभारी वने एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है । दिनेश चड्डा ने कहा की भाजपा ने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। हर विभाग में केवल धांधली हो रही है और जनता का पैसा चोरी हो रहा है। मप्र में केवल आम आदमी पार्टी ही व्यवस्था परिवर्तन ला सकती है।

बीएस जून ने महारैली पर कही ये बात

इसके साथ ही ग्वालियर से प्रदेश प्रभारी व दिल्ली से विधायक जूनभूपिंदर ने कहा कि 2020 में कांग्रेस ने अपने विधायक बेचकर ग्वालियर संभाग की जनता के जनादेश का सौदा किया है। मध्य प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को एक विकल्प के तौर पर देख रही है। बीएस जून ने आगे कहा कि एमपी में पहली महारैली होने जा रही है। यह आम आदमी पार्टी के चुनाव का आगाज है। सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान के हाथों से इसका शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि अब हम पूरे जोर-शोर से चुनावी आगाज करेंगे।

एमपी में बहुत जल्द टिकटों का ऐलान किया जाएगा

बता दें कि इस बार आप पार्टी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। जिसके लिए जल्द ही पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। सूत्रों के मुताबिक एमपी में बहुत जल्द टिकटों का ऐलान किया जाएगा। 1 तारीख के बाद कैंपेन शुरू होगा उसके बाद प्रत्यासी का खुलासा किया जाएगा । आम आदमी पार्टी के अनुसार वह ऐसा व्यक्ति को इस बार टिकट देगी जो दागी ना हो,जिस पर कोई आरोप ना हो साफ-सुथरी छवि का हो।

Tags

Next Story