mp assembly : 2 दिनों तक चले विधानसभा के मानसून सत्र पर आप नेत्री रानी अग्रवाल ने भाजपा,कांग्रेस पर लगाया साठ-गांठ का आरोप

mp assembly : 2 दिनों तक चले विधानसभा के मानसून सत्र पर आप नेत्री रानी अग्रवाल ने भाजपा,कांग्रेस पर लगाया साठ-गांठ का आरोप
X
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 2 दिनों तक चलने के बाद आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बयान देते हुए कहा है कि विधानसभा में अनुपूरक बजट समेत विधेयक बिना चर्चा के ही पास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे पर विधानसभा में कोई चर्चा नहीं होती। सदन की कार्यवाही न चलने देने की में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की मिलीभगत है।

भोपाल। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) विधानसभा (assembly) का मानसून सत्र (mansoon satra) 2 दिनों तक चलने के बाद आम आदमी पार्टी (aap party) की अध्यक्ष रानी अग्रवाल (rani agrawal) ने बयान देते हुए कहा है कि विधानसभा में अनुपूरक बजट (buduget) समेत विधेयक बिना चर्चा के ही पास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे पर विधानसभा में कोई चर्चा नहीं होती। सदन की कार्यवाही न चलने देने की में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की मिलीभगत है।

मानसून सत्र को लेकर आप पार्टी की नेता रानी अग्रवाल ने कहा कि जनता के मुद्दे पर गंभीर ना रहने वाले और सदन में गंभीर मुद्दों को ना उठाने वाले विधायकों को जनता सबक सिखाएगी। इस दौरान सरकार द्वारा लाये जाने वाले विधेयक पर आप पार्टी ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है।



11 जुलाई को शुरूआत

बता दें कि विपक्ष के हंगामें के चलते 5 दिवसीय चलने वाले मानसून सत्र के पहले दिन काफी हंगामेदार रहा बढ़ती मंगाई के खिलाफ कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने मिर्ची और टमाटर की माला पहन के सदन में पहुंची और सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया । तो वही दूसरे दिन भले ही विधानसभा की करवाई ज्यादा देर नहीं चल सकी। इसके बावजूद इसके अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी गई।

राज्यपाल के आदेशानुसार मध्यप्रदेश विधान सभा का मानसून सत्र पूर्व में 10 जुलाई से बुलाने की तिथि में परिवर्तित कर इसे 11 जुलाई से बुलाया गया था। जहां हंगामे की स्थित बन जाने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थागित कर दिया है। सत्र को लेकर सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। वहीं विपक्ष इसे सरकार में नैतिक साहस की कमी बता रहा हैं।

Tags

Next Story