MP NEWS: आप नेता रानी अग्रवाल ने सरकार पर साधा निशान,आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर किया बड़ा खुलासा

भोपाल : मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने जहां कमर कस ली है, तो वही अब आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। बता दें कि इन दिनों आम आदमी पार्टी भी बड़े तादाद में प्रदेश में रैली कर रही है। ताकि प्रदेश की जनता को रिझा सके। साथ ही कांग्रेस और बीजेपी पार्टी की छवि को खराब करने और गिराने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने प्रदेश में बढ़ रहे रिश्वतखोरी और घोटाले के मामलों को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशना साधा है।
बीजेपी सरकारी खजाने को जमकर लूट रही है
मध्य प्रदेश में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर रानी अग्रवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश लूट का एक अड्डा बन गया है। प्रदेश में हर योजना, हर विभाग में खूब फर्जीवाड़ा और घोटाला चल रहा है। भ्रष्ट अधिकारी,कर्मचारी मिलकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं और सरकारी खजाने को जमकर लूट रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना केंद्र सरकार ने चलाई थी लेकिन गरीबों को इलाज तो नहीं मिला लेकिन गरीबों के नाम पर निजी अस्पताल फल-फूल रहे हैं। गरीबों के इलाज के नाम पर फर्जीवाड़ा कर सरकार से राशि ली जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड 3.55 करोड़ मध्य प्रदेश में बने हैं लेकिन इलाज लगभग 5 लाख लोगों ने ही कार्ड के जरिए ही कराया है।
गरीबों के इलाज के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा
आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने आगे कहा कि गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना केंद्र सरकार ने चलाई थी लेकिन गरीबों को इलाज तो नहीं मिला लेकिन गरीबों के नाम पर निजी अस्पताल फल-फूल रहे हैं। गरीबों के इलाज के नाम पर फर्जीवाड़ा कर सरकार से राशि ली जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड 3.55 करोड़ मध्य प्रदेश में बने हैं लेकिन इलाज लगभग 5 लाख लोगों ने ही कार्ड के जरिए ही कराया है।
आयुष्मान कार्ड पर घोटाले को लेकर सरकार से मंगा जवाब
इसके साथ ही रानी अग्रवाल ने कहा कि कई अस्पतालों में तो डॉक्टर साफ तौर पर आयुष्मान कार्ड से इलाज करने से इनकार कर देते हैं। जिन अस्पतालों में इलाज होता भी है तो वहां मरीजों के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया जाता है। सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रदेश के 25 अस्पतालों ने फर्जी आंकड़े दिखाकर गरीबों के इलाज के नाम पर पैसा हड़प लिया। 447 ऐसे मरीजों के नाम पर क्लेम लिया गया जो इलाज के पहले ही मर गए।
आप की सरकार बनाने पर मुफ्त में मिलेगा इलाज
आप की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में भी मध्य प्रदेश में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 3.55 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने हैं मगर हकीकत ये है कि प्रदेश में योजना के तहत पात्र परिवार केवल 1 करोड़ 8 हजार ही हैं। अब सरकार बताए कि बाकी के 2 करोड़ 47 लाख कौन हैं जिनके नाम पर आयुष्मान कार्ड बना दिए गए। जिनका उन्हें फायदा भी नहीं मिल रहा है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अगर मप्र में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की तरह ही मध्य प्रदेश में सभी मरीजों को मुफ्त में इलाज की सुविधा दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS