AAP MP News : मणिपुर में जारी हिंसा पर आप का हल्लाबोल , राजधानी भोपाल में किया प्रदर्शन

AAP MP News : मणिपुर में जारी हिंसा पर आप का हल्लाबोल , राजधानी भोपाल में किया प्रदर्शन
X
आम आदमी पार्टी द्वारा यह प्रदर्शन मणिपुर में हुई महिला यौन हिंसा पर किया गया है। मंगलवार को राजधानी भोपाल के महाराणा प्रताप नगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है । इस को लेकर प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों द्वारा सक्रियता निभाई जा रही है । कांग्रेस और भाजपा के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में खासा सक्रिय दिखाई दे रही है । इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया है ।

आम आदमी पार्टी द्वारा यह प्रदर्शन मणिपुर में हुई महिला यौन हिंसा पर किया गया है। मंगलवार को राजधानी भोपाल के महाराणा प्रताप नगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया है । इस प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई है ।

मणिपुर में हुई हिंसा के लिए किया प्रदर्शन

भोपाल की महाराणा प्रताप नगर में स्थित ज्योति टॉकीज चौराहे पर आम आदमी पार्टी के द्वारा भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मणिपुर में हुई हिंसा पर केंद्र और राज्य सरकार को दोषी बताते हुए प्रदर्शन किया गया है । प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के द्वारा प्रदेश और देश में हिंसा फैलाई जा रही है । भाजपा सरकार राज धर्म का पालन नहीं कर रही है । वह ना तो जनता के रोजमर्रा की मांगों को पूरा कर पा रही है और ना ही उनका सुरक्षा प्रदान कर पा रही है । इस प्रदर्शन के दौरान महाराणा प्रताप नगर में बाद जाम लग गया है इसके बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस जाम को सुचारु करने की प्रक्रिया की जा रही है ।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने इस प्रदर्शन में कहा कि, सरकार विपक्ष की आवाज़ दबा रही है। मणिपुर में 83 दिन से हिंसा हो रही है। महिलाओं के साथ जो वहां हो रहा है उसके पूरा देश शर्मसार है। जहाँ-जहाँ चुनाव हैं वहां मोदी 2-2 बार जा चुके हैं। मणिपुर की बहनों की उन्हें याद नहीं आई। पीएम ने एक शब्द नहीं बोला। जो उनके खिलाफ बोलता है उसे संसद से बर्खास्त कर देते हैं।

Tags

Next Story