Aayush College Student Strike : स्टायपेंड में इजाफा सहित अन्य मांगों को लेकर धरना जारी

Aayush College Student Strike  : स्टायपेंड में इजाफा सहित अन्य मांगों को लेकर धरना जारी
X
आयुष कॉलेजों के 1000 से भी ज्यादा यूजी और पीजी छात्र-छात्राएं पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा वक्त से धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं।

भोपाल। आयुष कॉलेजों के 1000 से भी ज्यादा यूजी और पीजी छात्र-छात्राएं पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा वक्त से धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं। यह छात्र कलियासोत पहाड़ी स्थित आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी पैथी के सरकारी कॉलेज के हैं। इनकी प्रमुख मांग स्टायपेंड में इजाफा करने समेत शैक्षणिक गितिविधियों को समय पर पूरा करने जैसी बेहद महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं।

जिम्मेदार ने कोई सुध नहीं ली

हालांकि, तीनों विंग के छात्र अपने-अपने कॉलेज के परिसर में अलग-अलग पंडाल लगाकर हड़ताल कर रहे हैं। एक हफ्ते से जारी इन हड़ताल के संबंध में अब तक किसी जिम्मेदार ने कोई सुध नहीं ली है।

Tags

Next Story