एक्सप्रेस ट्रेनों के AC गर्मी में हो रहे फेल, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

भोपाल(Bhopal) से गुजरने वाली छह ट्रेनों के किसी न किसी कोच के एसी(AC) इस सीजन में फेल हो चुके है। साल-दर-साल इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। एसी फेल होने के बाद कोच में आए दिन यात्री हंगामा कर रहे हैं। काफी फजीहत के बाद ट्रेनों के कोच बदले जाते हैं, तब जाकर कहीं यात्रियों को राहत मिलती है। रेलवे एसी श्रेणी के कोचों में आने वाली तकनीकी खामियों को दुरस्त नहीं कर पा रहा है। गर्मी में हर वर्ष इस तरह की नौबत बन रही है। 25 अप्रैल को भी दो ट्रेनों में ऐसी फेल की शिकायत सामने आई थी।
इन ट्रेनों के कोच में हालही में फेल हुए हैं एसी
महाकाल एक्सप्रेस :- महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 अप्रैल को उज्जैन से वाराणासी जा रही थी। ट्रेन शाम को संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचती है, उसके पहले ही थर्ड एसी कोच के एसी ने काम करना बंद कर दिया। काफी मिन्नतों के बावजूद कोच का एसी ठीक नहीं किया गया और न ही कोच बदला गया। रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया। ट्रेन विदिशा पहुंचती, उसके पहले उक्त कोचों में सफर कर रहे यात्री और कुछ बच्चों की हालत खराब हो गई। जिसके बाद कोच के कांच तोड़ने पड़े और इमरजेंसी खिड़कियां खोलनी पड़ी, क्योंकि एसी बंद होने के कारण कुछ यात्री दम घुटने जैसा महसूस कर रहे थे।
जबलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस :- यह ट्रेन चार अप्रैल को एलटीटी रेलवे स्टेशन से चली थी। ट्रेन भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन पहुंचती, उसके पहले ही एसी खराब हो गया। यात्रियों को परेशान होना पड़ा। रेल सुविधा नंबर 139, ट्विटर पर शिकायत की गई। तब भी सुनवाई नहीं हुई। यात्रियों ने इटारसी पहुंचकर हंगामा किया, किराया लौटाने को कहा, लेकिन यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। यात्री जबलपुर तक परेशान होते रहे।
एसी खराब होने की वजह
- तकनीकी जानकारों के मुताबिक ट्रेन में लगाए गए एसी घटिया गुणवत्ता के होते हैं। उच्च दाम के एसी नहीं लगाए जा रहे हैं।
- इनका रख-रखाव ठीक से नहीं किया जाता।
- इनके लिए जरूरी बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाती।
- गर्मी बढ़ने के कारण एसी पर दबाव बढ़ जाता है और वे खराब होने लगते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS