ACCIDENT : सिवनी में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रक ड्राइवरों की ज़िंदा जलने से मौत

ACCIDENT : सिवनी में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रक ड्राइवरों की ज़िंदा जलने से मौत
X
रोड में तकनीकी खराबी के चलते लगातार होते रहते हैं हादसे। पढ़िए पूरी खबर-

सिवनी। दो ट्रकों के आपस में टकराने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में ट्रकों में आग लगा गई और दोनों ट्रकों के ड्राईवर जिंदा जल गये। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल अमला पहुंचा और आग पर काबू पाया।

यह घटना छपारा थाने की है, जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे 34 पर छपारा से गणेशगंज के बीच हुई, जहां रोड में तकनीकी खराबी के चलते लगातार हादसे होते रहते हैं। आज सुबह 6:00 बजे दो ट्रक आपस में टकरा गए। ट्रकों की भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। ट्रक में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन दोनों ट्रकों के ड्राइवर ट्रक में फंसे होने की वजह से जिंदा जल गए। इस भीषण हादसे में दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी लगते ही छपारा पुलिस और लखनादौन पुलिस गई दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

Tags

Next Story