Accident News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत, घायलों का इलाज जारी

Accident News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत, घायलों का इलाज जारी
X
Accident News : रीवा। रीवा जिले में हुए बडे सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है इस हादसे में 3 अन्य बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गये हैं। यह हादसा उस दौरान हुआ जब अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर कुछ लोग एक कार्यक्रम को पूरा करते हुए अपने घरों की ओर जा रहे थे।

Accident News : रीवा। रीवा जिले में हुए बडे सड़क हादसे (Accident) में 2 लोगों ((Peoples) की मौत हो गई है इस हादसे में 3 अन्य बाइक सवार (Bike Raider) बुरी तरह घायल (Injured) हो गये हैं। यह हादसा उस दौरान हुआ जब अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर कुछ लोग एक कार्यक्रम (Program) को पूरा करते हुए अपने घरों की ओर जा रहे थे।

सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब 2 अलग अलग बाइकों पर सवार हो कर कुछ लोग जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

निजी बैंड समूह के थे सभी

पुलिस जानकारी के अनुसार जिल के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत किटवरिया में यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में मृत और घायल लोग अपना एक निजी बैंड समूह बना कर कार्यक्रमों को पूरा कराते हुए जीवन यापन करते थे।

क्षेत्र में एक हिन्दू परिवार में बरहों संस्कार से बैंड बजाकर दो बाईकों पर 5 लोग सवार होकर सड़क से जा रहे थे। तभी बाइक सवार बैंड वालों को ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गये हैं। जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। देर रात 3 बजे इटहा से बाइक सवार जा रहे थे।

Tags

Next Story