GWALIOR NEWS; PM मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बस का एक्सीडेंट, मौके पर एक की मौत, अन्य घायल

ग्वालियर ; चुनावी साल में पीएम मोदी लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं। आज पीएम मोदी ने एमपी के सबसे बड़े राजनैतिक केंद्र ग्वालियर चंबल को हजारों करोड़ों की सौगातें दीं। जिसमे बड़े तादाद में लोग अलग अलग जगहों से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। इसी कड़ी में मुरैना से ग्वालियर जा रही बस भीषण सड़क हादसे का शिकार होने के चलते एक युवक की मौके पर मौत हो गई। तो वही अन्य दो युवक हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतक के शव को पोस्टमार्टम पर परिजनों को सौंपा। हादसा इतना बड़ा था कि ग्वालियर मुरैना मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिसको कड़ी मशकत बाद हटाया गया।
अनियंत्रित होकर पलटी बस
मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान यात्रियों से भारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते ये हादसा हुआ। पीएम मोदी का कार्यक्रम होने के चलते भारी वाहनों के रूट को डाइवर्ट किया गया था। इस दौरान जब बस साडा होते हुए ग्वालियर पहुंची तो पंजाबीपुरा के रास्ते में अनियंत्रित होने के वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनकी हालत फ़िलहाल ठीक बताई जा रही है। इस मामले में तिघरा थाने पुलिस आगे की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS