मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट, एक परिवार के तीन लोगों की मौत
X
यादव ढाबा के सामने अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। पढ़िए पूरी खबर-

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय मार्ग पर चार मोटरसाइकिल सवार हादसे ले शिकार हो गये। दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

मामला धार जिले के धामनोद पुलिस थाने क्षेत्र का है, जहां नेशनल हाईवे पर कुंदा फाटा के पास यादव ढाबा के सामने अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ग्राम पटलावद में मातम छाया हुआ है।

जानकारी के अनुसार दुगनी से अपने घर पटलावद जा रहे एक ही परिवार के मोटरसाइकिल सवार अजय पिता ताराचंद उम्र 25 वर्ष, अरुण पिता का गबरिया उम्र 20 वर्ष, राहुल पिता डालू उम्र 18 वर्ष की अज्ञात वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल कुणाल पिता राधेश्याम निवासी पटलावद को इंदौर रेफर किया गया है।

Tags

Next Story