Jabalpur highway accident : हाइवे पर हादसा, गई पूरे परिवार की जान

X
By - Manish Rajpoot |14 Sept 2023 1:34 PM IST
सहजपुर नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में पति-पत्नी और एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि परिवार जबलपुर से गांव सुंदरादेही जा रहे थे।
जबलपुर। सहजपुर नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में पति-पत्नी और एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि परिवार जबलपुर से गांव सुंदरादेही जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार में सवार तीनों की मौत हो गई है।
जानकारी मिली है कि मामला जबलपुर के थाना भेड़ाघाट अंतर्गत सहजपुर नेशनल हाईवे का है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें कार तेजी से चलती दिखाई दे रही है। अचानक ही कार का बैलेंस बिगड़ जाता है और कार तेज़ी से पुलिया से टकरा जाती है। यहां तक कि कार के परखच्चे उड़ते हुए वीडियो में साफ देखे जा सकते हैं।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS