MP में अलग -अलग जगहों पर हुए हादसे, भैरव कुंड सहित इन जगहों पर डूबने से 6 की हुई मौत

इंदौर : मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक ही दिन में अलग -अलग जगहों पर हुए दर्दनाक हादसों की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा इंदौर और बिश्रामपुर में हुई, जहां पानी में डूबने से 5 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। बता दें कि पहली घटाना बिड़लाग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान पाला के डेम में हुई जहां पानी में डूबने से दोनों नाबालिगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बच्चों की मौत गहरे पानी में सामने की वजह से होनी बताई जा रही है।
बच्चों की मौत से परिवार में छाया मातम
तो वहीं एक अन्य जगह नागदा बायपास के समीप तालाब में नहाने गए समीप के गांव डाबरी के एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। अचानक हुई बच्चों की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
भैरव कुंड में डूबने से तीन युवक की हुई मौत
इसके साथ ही इंदौर के भैरव कुंड में डूबने की वजह से तीन युवक की मौत हो गई। बता दें कि 15 अगस्त को 14 दोस्त पिकनिक बनाने भैरव कुंड आए थे। इस दौरान कुछ दोस्त नहाने के लिए पानी में उतर गए और गहराई ज्यादा होने की वजह से देखते ही देखते 3 युवक कुंड में समां गए । मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर मृतकों के शव को ढूढ़ने का प्रयास कर रही है। तीनों युवक इंदौर के चंदन नगर निवासी बताए जा रहे हैं।
पहले भी कुंड में डूबने से हो चुकी है मौत
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब कुंड में डूबने की वजह से किसी की मौत हुई हो। इसके पहले भी 1 अगस्त को 2 लोग डूबकर मरे थे। भैरव कुंड मौत का कुंड बन चुका है। लगातार हो रहे हादसे की वजह से कुंड को लेकर लोगों के दिलों में डर बैठ गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS