KHARGONE; लेखपाल चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, 56,000 रुपये रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

KHARGONE; लेखपाल चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, 56,000 रुपये रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस
X
आरोप है कि लेखपाल ने फरयादी से दो माह के वेतन की राशि को निकलने के लिए 56,000 रुपये रिश्वत मांगी थी। इस बात की जानकारी जब लोकयुक्त को लगी तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार लिया।

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन में लोकायुक्त की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि लेखपाल ने फरयादी से दो माह के वेतन की राशि को निकलने के लिए 56,000 रुपये रिश्वत मांगी थी। इस बात की जानकारी जब लोकयुक्त को लगी तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार लिया।

लेखपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरन्या में पदस्थ था

मिली जानकारी के अनुसार आवेदक निकेश कनाड़े की पत्नी का देहांत हो जाने से वह दो माह अवकाश पर था। जिसके कारण उसके दो माह के वेतन का भुगतान और अन्य देय स्वत्व को बीएमओ कार्यालय झिरन्या ने रोक दिया था। रुका हुआ वेतन और अन्य भुगतान जो कि लगभग 1,33,000/- था। इसे निकालने के एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरन्या में पदस्थ लेखपाल आनंद कनेल ने 56,000 रुपये रिश्वत मांगी थी।जिसकी शिकायत फरयादी ने लोकायुक्त में की। जिसके बाद इंदौर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लेखपाल आनंद कनेल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम क तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बता दें कि आरोपी लेखपाल आनंद कनेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरन्या में पदस्थ थे।

Tags

Next Story