mp crime : आरोपी डाक्टर ने समय पर नहीं किया घायल महिला का ईलाज हुई मौत, मारपीट करने में व्यस्त रहा आरोपी

mp crime : आरोपी डाक्टर ने समय पर नहीं किया घायल महिला का ईलाज हुई मौत, मारपीट करने में व्यस्त रहा आरोपी
X
सतना जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले की रामनगर तहसील में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर अमित पटेल ने अस्प्ताल के अंदर सड़क दुर्घटना में घायल महिला को ईमरजेंसी में ईलाज की सेवा नहीं दी जिससे महिला की मौत हो गयी। आरोपी इस दौरान मृतका के पडोसी व्यक्ति की बात पर नाराजगी जताते हुए मारपीट करने में व्यस्त रहा।

सतना। सतना (satna) जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला (case) सामने आया है। जिले की रामनगर (ramnagar) तहसील में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (hospital) में पदस्थ डॉक्टर (doctor) अमित पटेल ने अस्प्ताल के अंदर सड़क दुर्घटना में घायल महिला को ईमरजेंसी में ईलाज की सेवा नहीं दी जिससे महिला की मौत हो गयी। आरोपी इस दौरान मृतका के पडोसी व्यक्ति की बात पर नाराजगी जताते हुए मारपीट करने में व्यस्त रहा।

घटना वीडियो भी सामने आया है। आरोपी डाक्टर द्वारा की जा रही मारपीट की घटना लोगों ने कैमरे में कैद कर ली है। बताया जा रहा है कि ईलाज कराने के लिए घायल महिला के पड़ोसी ने आरोपी डाक्टर से निवेदन कर अपनी बात कही थी इसी बात पर आरोपी आगबबूला हो गया और हाथापाई पर आ गया।

रहा अफरा तफरी का माहौल

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अरगट निवासी महिला कामिनी अपने भाई के साथ दो पहिया वाहन से मायके गोविंदगढ़ जा रही थी तभी उनकी चलते बाइन के पिछले पहिए में कामिनी की साड़ी फंस गई और चलती गाडी में अचानक ब्रेक लग जाने से वह गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हेंं तुरंत ही रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने मरीज को सतना ले जाने की बात कही।

अस्पताल में मौजूद घायल महिला के पड़ोसी संजय ने स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज का निवेदन आरोप डाक्टर से निवेदन किया जिसे आरोपी डॉक्टर अमित ने अपनी शान में गुस्ताखी मानी और संजय को जमकर पीटने लगा। जिससे अस्पताल का पूरा माहौल अफरा तफरी में बदल गया। लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। आरोपी डाक्टर की इस लापरवाही के चलते घायल महिला को ईलाज मिलने में हुई देरी से उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद भी पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने से बच रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी की डाक्टर रसूखदार है जिससे पुलिस कार्रवाई करने में आनाकानी कर रही है।

Tags

Next Story